विश्व

जमीन पर पटका, उल्टा कर बांधे हाथ-पैर : अमेरिकी एयरपोर्ट पर छात्र से बदसलूकी, एक्शन में आया भारतीय दूतावास

नेवार्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के हाथ-पैर बांधकर निर्वासन, वायरल वीडियो से मचा बवाल, दूतावास ने जताई चिंता, जांच की प्रक्रिया शुरू।

Published by
SHIVAM DIXIT

वॉशिंगटन/नई दिल्ली । अमेरिका के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के एक छात्र के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि कैसे सुरक्षाकर्मियों ने छात्र को पेट के बल कर उसके पीछे की तरफ से उसके हाथ और पैरों को मोड़कर बांध रखा है। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद भारतीय-अमेरिकी कारोबारी कुणाल जैन ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा किया।

कुणाल जैन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “मैंने कल रात एक युवा भारतीय छात्र को नेवार्क हवाई अड्डे से निर्वासित होते देखा – हथकड़ी लगाई गई, रोते हुए, एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया। वह सपनों का पीछा करते हुए आया था, कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। एक एनआरआई के रूप में, मुझे असहाय और टूटा हुआ महसूस हुआ। यह एक मानवीय त्रासदी है।

ये बेचारा हरियाणवी भाषा में बोल रहा था। मैं उसके उच्चारण को पहचान सकता था जहां वह कह रहा था, “मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित करने लगे हैं।”

यह बच्चे वीज़ा ले कर सुबह उड़ान से उतरते हैं। किसी कारण से वहां इमीग्रेशन अथॉरिटीज को आने का कारण समझा नहीं पाते और फिर शाम की उड़ान से इन्हें हाथ पाँव बांध कर मुज़ारिमों की तरह भेजा जाता है। रोज़ 3-4 केस ऐसे हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे केसों की बाढ़ आ गई हैं।

इस गरीब बच्चे के माता-पिता को पता नहीं चलेगा कि उसके साथ क्या हो रहा है। इस बच्चे के माँ बाप से उसका मिलाप हो जायें बस इस से बढ़िया कोई बात नहीं हो सकती। यही कामना है।

बहुत सीधी सी बात हैं! उतने ही स्टूडेंट्स को वीसा दो जितनी नौकरियां दे सकते हों। अन्यथा उनसे पहले ही पूछ लो की नौकरी नहीं मिले तो वापस जाओंगे क्या..? क्यों उनके माँ बाप की बदुआयें लेते हों”!

जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो, इस घटना को लेकर न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने भी प्रतिक्रिया दी है। दूतावास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- “हमने सोशल मीडिया पर उन पोस्टों को देखा है जिनमें यह दावा किया गया है कि एक भारतीय नागरिक को नेवार्क एयरपोर्ट पर परेशान किया गया। हम इस मामले में स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए कौंसुलेट सतर्क और तत्पर है।”

अपराधी जैसा बर्ताव

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र जमीन पर पेट के बल लेटा हुआ है और दो सुरक्षाकर्मी उसके हाथ और पैर बांध रहे हैं। छात्र बार-बार मदद की गुहार लगाता नजर आता है। बता दें कि अमेरिकी प्रशासन ने उसे अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में हिरासत में लिया था और बाद में उसे भारत वापस भेज दिया गया।

अमेरिका में विदेशी छात्रों पर बढ़ी सख्ती

उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में अमेरिका में विदेशी छात्रों और कामगारों के वीजा रद्द करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। अमेरिकी प्रशासन द्वारा कई बार बिना पूर्व सूचना के वीजा रद्द किए जा रहे हैं। इस मामले ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में भी चिंता की लहर पैदा कर दी है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भारतीय दूतावास इस घटना पर आगे और क्या कदम उठता हैं।

Share
Leave a Comment