उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद: ऑपरेशन सिंदूर का विरोध और पाकिस्तान का समर्थन, पुलिस ने बाबू खां को किया गिरफ्तार

आरोपित बाबू खां से जब पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा गया तो उसने इन्कार कर दिया, ग्रामीणों ने की पुलिस से शिकायत

Published by
WEB DESK

मुरादाबाद, (हि.स.)। थाना मूंढापांडे पुलिस ने क्षेत्र के सक्टूनगला निवासी को सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में और पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट आते ही क्षेत्रीय लोंगों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। इसके बाद सभी एकत्र होकर थाने पहुंचे और पुलिस को स्क्रीनशाट सौंपते हुए तहरीर दी थी।

ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में और पाकिस्तान के समर्थन का मामला देख पुलिस ने तत्काल ही आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। प्राथमिकी की जानकारी होते ही आरोपित भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

थाना मूंढापांडे एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सक्टूनगला निवासी युवक बाबू खां दो दिन पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी आइडी से आपरेशन सिंदूर के विरोध में और पाकिस्तान के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की थी। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों व ग्रामीणों ने की थी।

आरोपित से जब पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा गया तो उसने इन्कार कर दिया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर रविवार को आरोपित के विरुद्ध माहौल खराब करने व आइटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Share
Leave a Comment

Recent News