सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे।।
जो हमसे बन पड़ा, ए वतन हमने किया है।।
जो सच था, अब सारी दुनिया ने जान लिया है।।
ये कविता है कांग्रेस सांसद शशि थरूर की, जो कि भारत सरकार की तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान और उसके आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए गठित बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। थरूर के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताने के लिए प्रतिनिधिमंडल, अमेरिका, कोलंबिया, गुयाना समेत कई देशों में गया है। अब इस प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को अपने दौरे को अमेरिका में समाप्त किया। उसी दौरान थरूर ने ये कविता कही।
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, अपने इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, उप विदेशमंत्री क्रिस्टोफर लांडाऊ समेत कई राजनेताओं और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान के द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद के बारे में और उसके खिलाफ भारत की न्यू नॉर्मल नीति के बारे में दुनिया को बताया। इस मौके पर शशि थरूर ने भारत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त सदस्यों की ओर से मातृभूमि का और देश विदेश में हिन्दुस्तान प्रेमियों का हृदय से आभार, जिन्होंने कान खोलकर सुना और दिल खोलकर स्वीकार किया कि हम अहिंसा प्रेमी हैं, लेकिन तभी तक जब तक कोई…जय हिंद।
बता दें कि थरूर के नेतृत्व में ये प्रतिनिधिमंडल उन सात बहुलदीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक था, जिन्हें पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करने के लिए दुनियाभर के 33 देशों में भेजा गया था। थरूर की अगुवाई वाला ये प्रतिनिधि मंडल बीते 3 जून को अमेरिका पहुंचा था।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा नरसंहार किए जाने के बाद 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारत की ताकत के आगे 10 मई को ही पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और सीजफायर हो गया। लेकिन, पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बारे में दुनिया को बताने के लिए ये प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था। भारत की ही तरह पाकिस्तान ने भी इसी प्रकार के प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजे हैं, जो कि भारत के खिलाफ प्रोपागेंडा फैला रहे हैं।
टिप्पणियाँ