जुलूस निकालता आरोपी आबिद खान
वाराणसी जिले में लूट और मारपीट के आरोपी आबिद खान ने जेल से छूटते ही खुली कार में सवार होकर बिना परमिशन जुलूस निकाला। जुलूस में समर्थकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आबिद खान जेल से छूटने के बाद अनाधिकृत रूप से जुलूस निकालता दिखाई पड़ रहा है। चेतगंज थाने में आबिद खान और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त आबिद खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
शुक्रवार की रात को आबिद खान जेल से रिहा हुआ था। उसके समर्थकों ने बाइक पर सवार होकर ‘जेल का ताला टूट गया, भाई अपना छूट गया’ जैसे कई विवादित नारे भी लगाए। आबिद के जुलूस निकालने की वजह से दो किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया था। काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्गों पर भी काफी देर जाम लगा रहा।
Leave a Comment