कहते हैं, जब किसी को प्यार होता है, तो वो सीमाएं नहीं देखता। ये तो एक अहसास है, जो बस हो जाता है। इसी प्रेम को पाने के लिए उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी की रहने वाली जरीना नाम की मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। इसी के साथ उसने प्रेमी साजन से वैदिक रीतियों के अनुसार विवाह कर लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला कौशाम्बी के मंझनपुर का है। दोनों का ये रिश्ता पिछले दो साल से चल रहा था। साजन जो कि पेशे से एक ड्राइवर हैं और उनके पिता एक सरकारी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। करीब दो साल पहले साजन प्रतापगढ़ गए हुए थे, वहीं पर उनकी मुलाकात जरीना से हुई। दोनों की जान पहचान हुई औऱ दोनों ने नंबर ले लिए। फिर तो बातों का ये सिलसिला चल निकला। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
जरीना के परिजनों ने किया विरोध
जरीना ने जब साजन के साथ अपने संबंधों के बारे में अपने परिजनों को बताया और कहा कि वो उससे विवाह करना चाहती है, तो उसके घर वालों ने इसका खूब विरोध किया। वहीं साजन ने जब अपने घर वालों को ये बात बताई तो पहले तो उनके परिजनों ने भी इसका विरोध किया, लेकिन वे फिर इसके लिए तैयार हो गए। लेकिन जरीना औऱ साजन दोनों ने आखिरकार एक होने का मन बना लिया और जरीना अपना घर छोड़कर साजन के घर आ गई।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई ऋषि संग शादी
घर वापसी कर बनी रीना
साजन के घर आने के बाद दोनों को एक दुर्गा मंदिर ले जाया गया, जहां पूरे विधि विधान के साथ उसका शुद्धिकरण और घर वापसी कराई गई। इसके बाद जरीना ने अपना नाम बदलकर रीना रख लिया। बाद में हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने जरीना के घराती का फर्ज अदा किया और कन्यादान किया। रीना ने अपने फैसले को लेकर कहा कि उन्होंने ये फैसला अपनी मर्जी से लिया है औऱ उन पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया गया है। रीना कहती हैं कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानती हैं।
टिप्पणियाँ