भारत

Operation Sindoor: पाकिस्तान की तबाही बयां करती ‘ब्रह्मोस’ की ताकत

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 19 ब्रह्मोस मिसाइलों से पाकिस्तान के 11 एयरबेस और आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। S-400 ने पाकिस्तानी ड्रोन-मिसाइलों को नाकाम किया।

Published by
Kuldeep Singh

‘ब्रह्मोस’ दुनिया की सबसे सबसे घातक मिसाइल, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए। उसके एयर डिफेंस सिस्टम औऱ मिसाइलें सब धरे के धरे रह गए। ब्रह्मोस एक तूफान की तरह आया और सबकुछ तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के एक माह के बाद अब खुलासा हुआ है कि भारतीय वायुसेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को दिए गए चीन निर्मित चार लड़ाकू विमानों और दो सैन्य विमानों C130J और साब-2000 को ढेर कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 9-10 मई को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस, जिसमें सरगोधा, नूर खान , जैकबाबाद औऱ रफीकी समेत कई अन्य पर एक दम सटीक हमले किए, जिसमें सबसे अधिक तबाही की चर्चा नूर खान एयरबेस को नुकसान हुआ था। भारतीय वायुसेना से सटीक हमलों में अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दिए F-16 में से दो फाइटर जेट तबाह हो गए थे।

दागी गई 19 ब्रह्मोस मिसाइलें

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने 19 मिसाइलें दागी थी। इतनी ही फ्रांस द्वारा निर्मित स्काल्प मिसाइलें भी पाकिस्तान पर दागी गई थीं। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से जितनी भी मिसाइलें दागी गई थीं, उन सभी को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया था।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 हिन्दुओं की धर्म पूछकर बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके बाद 7 मई को भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस अभियान के दौरान मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर, मरकज ए सुब्हान अल्लाह समेत कुल 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। इस दौरान स्कॉल्प, क्रिस्टल मेज मिसाइलों से हमले किए गए थे।

Share
Leave a Comment