छत्तीसगढ़ में नक्सलयों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार नकेल कसते जा रहे हैं। नक्सलियों का एक-एक करके ही सही खात्मा होता जा रहा है। इसी क्रम में आज (शनिवार, 7 मई 2025) बीजापुर में 2 बड़े नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। इसमें से एक सुधाकर है, जिस पर एक करोड़ रुपए का ईनाम था, तो दूसरा 45 करोड़ का ईनामी नक्सली भास्कर है। इन दोनों के पास से सुरक्षाबलों को ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ओर से लगातार गोलीबारी चल रही है। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में अब तक 4 नक्सली कमांडरों को ढेर किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल गस्त कर रहे थे, उसी दौरान बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में छिप आतंकियों की मुठभेड़ जवानों से हो गई। दोनों तरफ से भयंकर गोलीबारी हो रही है। मारे गए नक्सलियों में से एक का पूरा नाम भास्कर उर्फ मैलारापू अडेपू उर्फ मंडुगुला भास्कर राव के तौर पर हुई है।
इसकी पुष्टि करते हुए बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराजन ने बताया कि भास्कर के शव के पास से उन्हें एके-47 राइफल समेत दूसरे विस्फोटक मिले हैं।
कौन है भास्कर
अगर नक्सली कमांडर भास्कर की बात करें तो ये मूल रूप से तेलंगाना के अदीलाबाद जिले के अरुमदला गांव का रहने वाला है। उस पर 25 लाख छत्तीसगढ़ सरकार और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा है। बताया जाता है कि भास्कर सीपीआई (एम) की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल कोमारंब भीम डिवीजन का सचिव था।
सुधाकर कौन है
वहीं एक करोड़ के ईनामी सुधाकर के बारे में जानने की कोशिशें करें तो महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में यह मोस्ट वॉन्टेड था। इसका पूरा नाम सुधाकर उर्फ नर सिंघाचलम को गुरुवार को नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम, जिसमें कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल हैं।
टिप्पणियाँ