पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जब से भारत सरकार ने विदेशों में प्रतिनिधिमंडल भेजकर पाकिस्तान को बेनकाब किया। इसी को देखते हुए पाकिस्तान भी अपना प्रतिनिधिमंडल लेकर अमेरिका पहुंचा और वहां उसने भारत के खिलाफ जहर उगलने की कोशिश की। लेकिन, उसकी गजब बेइज्जती हो गई। अमेरिकी सांसद ब्रैड शर्मन ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाते हुए आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद जैसे संगठनों को खत्म करने की बात कही।
ब्रैड शर्मन ने एक्स पोस्ट में कहा कि हमने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की अहमियत खासकर जैश ए मोहम्मद के खिलाफ, जिसने मेरे निर्वाचन क्षेत्र के रहने वाले डैनियल पर्ल की हत्या की थी। उसके परिवार के लोग आज भी मेरे जिले में रहते हैं। ऐसे में सबसे पहले पाकिस्तानी आतंकी संगठन को खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए। ब्रैड शर्मन ने कहा है कि पाकिस्तान में ईसाई, हिन्दू और अहमदिया समुदायों को बिना किसी हिंसा भेदभाव के उन्हें धार्मिक आस्था का पालन करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी टिकटॉकर सना यूसुफ के कातिल को क्यों कहा जा रहा “नूब किलर”?
बिलावल भुट्टो की हुई गजब बेइज्जती
पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए बिलावल अली भुट्टो ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और सुरक्षा परिषद के राजदूतों से मुलाकात की औऱ भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहर फैलाने की कोशिश की। लेकिन, बदले में भुट्टो को अपने देश से ही आतंकवाद को खत्म करने का निर्देश मिला।
इस दौरान भुट्टो को अमेरिकी सांसद शर्मन ने अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बारे में सीआईए को बताने वाले डॉ शकील अफरीदी को रिहा करने को कहा है। दरअसल, शकील अफरीदी को पाकिस्तान में 33 साल की सजा सुनाई गई थी। तभी से वो जेल में बंद हैं।
टिप्पणियाँ