उत्तराखंड

उत्तराखंड : हल्द्वानी में संघ शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 500 शिक्षार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

हल्द्वानी में RSS का 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग आयोजित, पर्यावरण दिवस पर पथ संचलन से राष्ट्रसेवा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हल्द्वानी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हल्द्वानी में 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्ग शालेय विद्यार्थियों के लिए एपीएस स्कूल लामाचौड़ और घोष वर्ग एम.आई.ई.टी. संस्थान में संचालित हो रहा है।

विश्व पर्यावरण दिवस तथा संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर (श्री गुरुजी) की पुण्यतिथि के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रसेवा का संदेश जनमानस तक पहुँचाया गया।

इस संघ शिक्षा वर्ग में 500 शिक्षार्थी प्रशिक्षण ले रहे थे, जबकि 150 स्वयंसेवक व्यवस्था संचालन में जुटे ।

  • वर्गाधिकारी: शिवराज
  • कार्यवाह: आशीष ओबराय
  • वर्ग पालक: संजय
  • विभाग प्रचारक: इन्द्र मोहन
  • व्यवस्था प्रबंधक: यशपाल बिष्ट
  • सह प्रबंधक: प्रदीप जनौटी
  • जिला कार्यवाहक: राहुल जोशी

बता दें कि संघ का यह शिक्षा वर्ग युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा की भावना जागृत कर उन्हें राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सहभागी बनाता है।

Share
Leave a Comment