मलेशियाई सरकार से मिला भारतीय प्रतिनिधिमंडल (फोटो साभार: इंडिया टुडे)
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के उद्देश्य से मलेशिया पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल वहां 10 कार्यक्रम करने वाला है। इसे रद्द कराने के लिए मलेशिया में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी ने वहां की सरकार के सामने महजबी कार्ड खेला। लेकिन मलेशिया ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी दूतावास ने मलेशियाई सरकार से कहा कि हम दोनों ही इस्लामिक मुल्क हैं। ऐसे में आपको हमारा साथ देते हुए इन कार्यक्रमों रद्द कर देना चाहिए, लेकिन मलेशियाई सरकार ने कहा कि कश्मीर का मामला संयुक्त राष्ट्र में लंबित है। ऐसे में हम आपकी बात नहीं मान सकते हैं। इसी के साथ संजय झा की अगुवाई वाले भारतीय प्रतिनिधि मंडल को मलेशियाई सरकार ने कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी। भारतीय प्रतिनिधि मंडल वहां 10 कार्यक्रम करेगा।
गौरतलब है कि जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में मलेशिया गए प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल, प्रदान बरुआ, हेमंग जोशी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, सीपीएम से जॉन ब्रिटास, कांग्रेस से सलमान खुर्शीद और बहरीन फ्रांस में भारत के पूर्व राजदूत रहे मोहन कुमार शामिल हैं। अपने दौरे के दौरान भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने मलेशियाई सरकार को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद किस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और उसमें पाकिस्तान के अंदर सेलेक्टेड टेररिस्ट कैंपों को तबाह किया गया।
वहीं कुआलालंपुर में भारतीयों प्रवासियों को संबोधित करते हुए तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ तभी बातचीत करनी चाहिए, जब वह पीओजेके को भारत को सौंपने के लिए तैयार हो।
Leave a Comment