विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में पांचवें दिन तक लगभग 3375 स्थानों पर 5,70,000 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। इसमें जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिकों, कृषि एवं सहवर्ती विभाग के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। आगामी दिवसों में किसानों की प्रतिभागिता और अधिक बढ़ने की संभावना है। विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के संचालन के लिए कृषि निदेशक के द्वारा प्रदेश के 38 अधिकारियों को नामित किया गया है। प्रत्येक अधिकारी 2-2 जनपदों में 7 एवं 8 जून को रहेंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नामित जनपद में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किसानों से संवाद स्थापित कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। लखनऊ के कसमंडी कला गांव में 866 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को ग्राम बनखण्डा जनपद हापुड़ में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान में कृषक वैज्ञानिक संवाद में हिस्सा लिया और अन्नदाता किसानों को आधुनिक एवं तकनीकी खेती के लिए प्रेरित किया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषकों को अवगत कराया कि सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना, खेत तालाब, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर एरिगेशन, समन्वित कीट प्रबन्धन, मल्चिंग, पॉली हाउस आदि पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी कृषकों को योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करके अपनी खेती की लागत कम करते हुए अधिकतम लाभ प्राप्त करने का सुझाव दिया गया। कृषि मंत्री ने बनखण्डा गांव में भ्रमण कर अपने कथन ‘हरी-भरी हरियाली और खेत पर किसान, यही है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहचान’ के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित किया।
लखनऊ के ग्रामसभा कसमण्डी कला विकासखण्ड मलिहाबाद में संयुक्त कृषि निदेशक, ब्यूरो एके सिंह द्वारा खेती की नई तकनीकों, पीएम किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री एवं फसल बीमा पर चर्चा की गयी। साथ ही केन्द्रीय उपोष्ण वागवानी संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नरेश बाबू, ़डॉ. भारती खिलाडी, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के वैज्ञानिक डॉ. एके दुबे, अजय कुमार राय व उप कृषि निदेशक लखनऊ ने भी कृषि से संबंधित विषयों पर चर्चा की। ग्राम सभा कसमण्डी कला में 866 किसान सम्मान निधि की योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रकार केवल इस योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में अब तक 3 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि किसानों को प्राप्त हो चुकी है। अब तक लगभग 65 प्रतिशत लाभार्थी फॉर्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करा चुके हैं।
टिप्पणियाँ