उत्तराखंड

उत्तराखंड : नैनीताल में फर्जी पते पर बना आधार कार्ड, FIR दर्ज

नैनीताल में फर्जी पते पर आधार कार्ड बनवाने का मामला, अज्ञात व्यक्ति पर IPC धारा 420 के तहत FIR दर्ज, पुलिस और प्रशासन सक्रिय।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

नैनीताल । उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सख्त सत्यापन अभियान में बाहरी लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए जा रहे आधार कार्ड के मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है।

एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि कोतवाली मल्लीताल, नैनीताल में दिनांक 14/05/2025 को  अमित लाल शाह पुत्र  सुंदर लाल शाह, निवासी मकान नंबर 21, बड़ा बाजार, मल्लीताल, नैनीताल द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उन्होंने यह उल्लेख किया कि उनके पैतृक निवास स्थान  मकान नंबर 21 बड़ा बाजार, मल्लीताल पर *किसी अज्ञात व्यक्ति का आधार कार्ड* बना हुआ है, जबकि उक्त व्यक्ति या उसके परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है, न ही कभी उक्त स्थान पर उनके निवास की अनुमति दी गई है।

एसएसपी के अनुसार तहरीर में  दिए गए  नाम अब्दुल अलीम खान पुत्र मोहम्मद सईद खान का आधार कार्ड संदिग्ध पाया गया, जिसमें शिकायतकर्ता के पते का उपयोग किया गया था।

एसएसपी श्री मीना ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारी उपनिरीक्षक दीपक कार्की को गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश* दिए गए और  ये पाया कि वर्ष *2015 से लेकर वर्तमान तक*, अब्दुल अलीम खान व उनके परिजनों द्वारा उपरोक्त पते का प्रयोग करते हुए आधार कार्ड बनवाए गए, तथा इन *फर्जी पते वाले दस्तावेजों का उपयोग विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यों में किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में दिनाँक- 02/06/2025  को *भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी)* के अंतर्गत थाना मल्लीताल परमु0अ0सं0 28/2025 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। कोतवाली मल्लीताल पुलिस  द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना जारी है एवं संबंधित विभागों को सूचित कर *आधार कार्ड रद्द करने एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही* सुनिश्चित की जा रही है।

Share
Leave a Comment