वाराणसी । पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए – नए मामले जांच एजेंसियों के सामने आ रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान विजिट के पहले और बाद में कई बार का काशी मूवमेंट सामने आया है। काशी में गंगा घाटों और कई महत्वपूर्ण स्थानों वीडियो उसने यूट्यूब पर पोस्ट किया। ज्योति मल्होत्रा के काशी विजिट पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ‘ट्रैवल विद जो’ यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो उसने शेयर किया था। NIA की टीम पूछताछ के लिए जल्द ही उसे काशी लाने की तैयारी में हैं!
ज्योति को हिसार के सेंट्रल जेल में रखा गया है। ज्योति मार्च 2025 में पहलगाम गई थी। वहां से वो पाकिस्तान गई। अप्रैल में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। पाकिस्तान में उसने कई स्थानों का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट किया। ज्योति अप्रैल 2023 में पाकिस्तान गई थी। जुलाई 2023 में वो कई दिनों तक काशी में आकर रही थी । दिसंबर 2023 में वो एक बार फिर काशी आई थी। जिस वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने 19 दिसंबर 2023 को हरी झंडी दिखाया था, उसमें भी ज्योति सवार थी। वह वाराणसी से दिल्ली तक की यात्रा इसी ट्रेन से की थी।
2025 में ज्योति जनवरी महीने में एक बार फिर काशी आई थी। कई दिनों तक काशी में रुक कर वो अलग – अलग स्पॉट का वीडियो बनाया। यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। मार्च 2025 में कश्मीर और वहां से फिर पाकिस्तान चली गई। काशी यात्रा पर उसने विश्वनाथ धाम, गंगा घाट, मुस्लिम इलाकों, साड़ी शो रूम समेत कई स्थानों का वीडियो बनाया। जिसे उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। बताया जा रहा हैं कि NIA की टीम वीडियो ट्रेंड को लेकर ज्योति मल्होत्रा को साथ लेकर कभी भी काशी आ सकती हैं। आखिर ज्योति मल्होत्रा बार – बार ज्योति क्यों काशी का विजिट और वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही थी?
टिप्पणियाँ