ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जिन्ना के देश की जो बुरी तरह पिटाई की और 9 आतंकवादी अड्डों को नेस्तोनाबूद किया, उसका जितना खुलासा भारत ने किया है उससे कहीं ज्यादा अब उसी आतंक के पोषक देश ने अपने डोसियर में कर डाला है। उस देश के नेताओं और फौजियों के दिमाग का क्या स्तर है उसका कुछ अंदाजा उनके इस डोसियर से हो जाता है कि वे अपने ही उन जख्मों को उघाड़कर दिखा रहे हैं जिन्हें भारत ने नजरअंदाज कर दिया था। इससे साफ होता है कि जितना भारत का उस सैन्य अभियान से हुई उपलब्धि का दावा है, असल में उपलब्धि उससे कहीं ज्यादा हुई है।
भारत द्वारा 6 और 7 मई की मध्य रात्रि शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों को चुन—चुनकर निशाना बनाया गया था। भारत के आधिकारिक बयानों में बताया गया था कि 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया गया।लेकिन अब पाकिस्तान ने जो डोसियर जारी किया है उससे पता चला है कि 8 और ऐसे ठिकाने थे जो भारत की मार से अछूते नहीं रहे और बर्बाद हुए। इनके बारे में पहले जानकारी सामने नहीं आई थी। लेकिन अब जिन्ना के देश वालों ने ही खुद को बेपर्दा कर दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण केंद्र समेत कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। लेकिन उनके अलावा, मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट, चकस्वरी, भीम्बर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में भी हमले किए गए थे।
जिन्ना के देश का ऑपरेशन बुनयान उन-मरसूस पर जारी किया गया डोसियर बताता है कि भारत ने पेशावर, झंग, सिंध में हैदराबाद, पंजाब में गुजरात, गुजरांवाला, भवालनगर, अटक और चोर पर भी हमले बोले थे। लेकिन भारत के सैन्य अधिकारियों ने पहले इन ठिकानों का उल्लेख नहीं किया था।

भारत की उस जबरदस्त सैन्य कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने संघर्षविराम की मांग करनी शुरू की। उसे इतना भारी नुकसान हुआ था, उसके सैन्य एयरबेस तबाह हुए थे और राजधानी इस्लामाबाद तक भारत का निशाना सध चुका था। इसे देखकर जिन्ना के देश के फौजी और सियासी नेता ऐसे पस्त हो चुके थे कि उन्होंने अपने डीजीएमओ को भारत से संपर्क करके हमले रोककर संघर्षविराम करने की गुहार लगाने को कहा।
मैक्सार टेक्नोलॉजीस द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए सटीक हमलों की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। इन तस्वीरों में पाकिस्तान के नूर खान, रफीकी, मुरीदके, सियालकोट, पसरूर, सरगोधा, सक्कर, चुनियन, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद एयरबेस पर पड़ी हमलों की मार और उससे हुए नुकसान को साफ देखा जा सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर भारत की रणनीतिक सैन्य कार्रवाई थी, जिसने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए ताजा डोसियर से यह साफ हो गया है कि भारत ने पहले बताए गए लक्ष्यों से कहीं अधिक अंदर तक मार मारी है। इस अभियान ने भारत की सैन्य क्षमता और दृढ़ संकल्प को सबके सामने खोलकर रख दिया है। भारत की इस कार्रवाई ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ कोई भी नापाक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारत शांति चाहता है लेकिन कोई उस पर हमला करेगा तो उसे भरपूर जवाब दिया जाएगा। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भविष्य में भी किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा।
टिप्पणियाँ