पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को ब्राजील का समर्थन मिला है। ब्राजील ने भारत सरकार के द्वारा आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और पाकिस्तान के द्वारा क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म की कड़ी भर्त्सना की। इस बात का दावा भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया है।
समाचार एजेंसी एएऩआई से बात करते हुए सूर्या ने ये बातें कही। सूर्या शशि थरूर की अगुवाई वाले सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि ब्राजीलिया में हमने ब्राजील की संसद के अध्यक्ष, कार्यवाहक विदेश मंत्री और भारत-ब्राजील मैत्री समूह के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान वहां के नेताओं ने ब्राजील को भारत का सदाबहार मित्र करार दिया। तेजस्वी सूर्या ने ब्राजील की यात्रा को सफल बताया है। वहां के नेताओं ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से बातचीत के दौरान कहा कि उनका देश हमारा हर मौसम में सहयोगी औऱ हर मौसम का दोस्त है।
ब्राजील की यात्रा बहुत सफल
सूर्या ने ब्राजील के दौरे को अब तक का सबसे सफल दौरा करार दिया। उन्होंने ये भी कहा कि ब्राजील के अलावा भी गुयाना, पनामा और कोलबिया से भी हमें सर्थन हासिल हुआ है। ये कुछ ऐसा है जो इस प्रतिनिधिमंडल के लिए बहुत ही अहम है। उन्होंने लैटिन अमेरिका में और इस पूरे भूगोल में ब्राजील एक जरूरी आवाज है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील और भारत पुराने सहयोगी हैं। जी-20, जी-4, ब्रिक्स आदि जैसे तमाम ग्रुप्स में ब्राजील और भारत दोनों एक दूसरे के सहयोगी हैं।
गौरतलब है कि इस प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर, सरफराज अहमद, गंटी हरीश मधुर, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं। ब्राजील की यात्रा को लेकर भाजपा सांसद शशांक मणि कहते हैं कि हम लोग यहां भारत-ब्राजील मैत्री के प्रतीक के तौर पर आए हैं।
टिप्पणियाँ