देहरादून: संभल में पिछले साल हुई हिंसा के फरार आरोपियों की तलाश उत्तराखंड में भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी देवभूमि में छुपे हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर 2024 को संभल में मंदिर मस्जिद को लेकर हुई हिंसा में ,12 एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई थी,इस मामले में 74 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, इस हिंसा में 30 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए थे और 4 लोगों की मौत भी हुई थी।
पिछले दिनों दिल्ली के बटाला हाउस इलाके के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था। यूपी पुलिस ने उस दौरान 2750 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था और 400 से अधिक आरोपियों की पहचान की थी।
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से आरोपियों के चित्र पोस्टर साझा किए है। यूपी से लगे उत्तराखंड के जिलों में फरार आरोपियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए पुलिस अब यहां भी उनके ईनामी पोस्टर लगाने जा रही है।
टिप्पणियाँ