भोपाल, (हि.स.)। मेघालय के शिलॉन्ग में 11 दिन से लापता मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी नवदंपति में से पति राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश जारी है। नवदंपति हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे। वे ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद से लापता हो गए थे। तब से पुलिस की अलग-अलग टीमें सर्चिंग में जुटी हैं।
राजा के भाई सचिन ने शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हाथ पर राजा नाम लिखा है। दूसरे भाई विपिन ने कहा कि जहां स्कूटर मिला था, वहीं से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर शव मिला है। राजा की मौत कैसे हुई और वह यहां तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद सर्चिंग टीम के साथ ही मौजूद हैं।
गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। नवदंपति इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद वे 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन को पहले लगा कि नेटवर्क की समस्या होगी , लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयास के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
टिप्पणियाँ