अयोध्या। विधिवत पूजनोपरांत पुण्य सलिला के तट से सरयू जलकलश लेकर श्रीराम मन्दिर यज्ञशाला के लिए निकली पीतवसना महिलाओं की आभा से आज अयोध्या नगरी दमक उठी। लगभग आधा किलोमीटर लंबी सनातनी नारियों की कतार और समयानुकूल भजनों की सुमधुर स्वरलहरी से पूरा वातावरण भक्तिरस से तरंगित हो उठा। ट्रस्टी और मुख्य यजमान डॉ अनिल मिश्र सपत्नीक कलश लेकर चले। तट से यज्ञशाला तक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय स्वयं भी पैदल चलकर व्यवस्था देखते रहे।
यज्ञशाला में प्रायश्चित कर्म पूजा सम्पन्न होने के बाद नये घाट पर लगभग आधा घंटा सरयू पूजा हुई। इसमें महामंत्री चम्पत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती, युगपुरुष परमानन्द जी महाराज,सर्वेश्वरदास वैष्णव आदि ने पूजा सम्पन्न कराई। मंगल यात्रा में सबसे आगे भजनों की स्वरलहरियां बिखेरता कलशरथ, फिर यात्रा की सूचना देता बैनर और सनातनी ध्वजाएं उसके पीछे दो पंक्तियों में पीतवसना महिलाएं सिर पर ऊं एवं स्वस्तिक अंकित जलकलश (आम्र पल्लव व नारियल सहित) लिए चल रही थीं। आधा किलोमीटर लंबी यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े परिवारों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वीणा चौक, श्रृंगार हाट, राम पथ, हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, रामकोट एवं रंगमहल बैरियर होते हुए मन्दिर परिसर में प्रवेश से पहले सभी ने अनुशासन पूर्वक अपने मोबाइल फोन जमा करा दिए। सभी के लिए ट्रस्ट की ओर से ग्लूकोज तथा शीतल शरबत की व्यवस्था की गई थी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने जन्मदिन पर पांच जून को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में नवनिर्मित मन्दिरों व प्रथम तल पर श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने आज इस सम्बन्ध में कलश यात्रा, त्रिदिवसीय अनुष्ठान ओर प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए किसी को आमन्त्रित नहीं किया गया है।
टिप्पणियाँ