रविवार को मुरादाबाद के मैनाठेर इलाके से एक बहुत ही दुखद और डरावनी खबर सामने आई। गांव की 20 साल की मुस्लिम युवती की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका खून से सना हुआ शव गांव के पास एक मक्के के खेत में मिला। यह देख गांव में सनसनी फैल गई और लोग सहम गए।
शनिवार की शाम युवती जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने पूरी रात उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। रविवार सुबह करीब 11 बजे जब युवती की मां गांव के पास मंदिर की ओर गईं, तब उन्होंने मक्के के खेत में बेटी की लाश देखी। युवती के शरीर पर कई चाकुओं के गहरे घाव थे और उसके कपड़े खून से सने हुए थे।
यह मंजर देखकर वहां मौजूद लोग भी सहम गए। युवती की मां ने गांव के ही रफी नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि रफी काफी समय से सायरा को परेशान कर रहा था और उस पर प्रेम संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घटनास्थल की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने रफी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन जांच टीमें बनाई गई हैं और एसओजी की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। खासकर महिलाएं और लड़कियां डरी हुई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
टिप्पणियाँ