चमोली: पिछले दो दिनों से उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की खबरें आ रही हैं। सिख तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा परिसर के आसपास भारी बर्फबारी की खबरें मिली हैं।
जानकारी के अनुसार, कल रात बदरीनाथ केदारनाथ धाम में बारिश हुई लेकिन हैरानी की बात यह है कि श्री हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई। जून के महीने में ऐसी बर्फबारी कई वर्षों के बाद देखी गई है। बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों को फिलहाल घांघरिया में ही रोक दिया गया है। गोविंद घाट पर भी यात्री रुके हुए हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं को मौसम साफ होने पर ही गुरुद्वारा जाने की हिदायत दी है। पूरे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई है, हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की खबरें हैं।
मौसम विभाग ने इस बार मानसून के 5 दिन पहले आने का अनुमान जताया है, उससे पहले यह भी कहा जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर बारिश होगी। कल फूलों की घाटी भी पर्यटकों के लिए खोल दी गई, लेकिन वहां भी बर्फबारी के कारण पर्यटकों को चेतावनी दी गई है। वन विभाग ने पहले की तरह घाटी में घोड़े, खच्चर आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां पर्यटक पैदल यात्रा कर सकेंगे और किसी भी तरह से वनस्पति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
टिप्पणियाँ