पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए गए यूके गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान को अलोकतांत्रिक देश करार दिया और कहा कि पाकिस्तान को वहां की सेना ने अपने लिए बनाया है। मुहम्मद अली जिन्ना न पाकिस्तान बनाया और वह जनरलों की दुकान बन गया, यही उसकी स्थिति है। इसके साथ ही वहां की सेना के जनरल आसिम मुनीर पर भी तंज कसा और कहा कि जो फील्ड में हार गया, वह वहां फील्ड मार्शल बन गया।
पाकिस्तानी बलों ने अपने लिए एक देश बनाया
रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान की लोकतांत्रिक व्यवस्था की असली हकीकत को दुनिया के सामने रखते हुए कहा कि असल में पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने अपने लिए एक देश बनाकर रखा है, जो कि अनिर्वाचित और गैर जिम्मेदार है। पाकिस्तानी सेना ने वहां की सत्ता पर कब्जा जमा रखा है। अयूब खान पाकिस्तान में 10 साल तक जनरल रहे, साढ़े सात साल तक याह्या खान, 9 साल तक जनरल परवेज मुशर्रफ और 11 साल तक जियाउल हक वहां के जनरल रहे औऱ अब आपके पास मुनीर खान है।
पहलगाम हमले में धर्म पूछकर मारा
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को यूके में प्रसाद ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस आतंकी हमले में लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर मारा गया। किसी की दो महीने पहले शादी हुई थी और वो हनीमून मनाने के लिए गया हुआ था, वहां उसकी पत्नी के सामने उसकी हत्या कर दी जाती है। हिन्दुओं को मार दिया गया। बेरहमी से 26 हत्याएं की गई। ये बहुत ही वीभत्स था, इसलिए प्रधानमंत्री ने कहा कि बस अब बहुत हो गया। आतंकवाद एक कैंसर है। इसके बाद 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर घुसकर बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद समेत करीब 9 ठिकानों पर एय़रस्ट्राइक की।
इस निर्णायक हमले में 100 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। ये हमला पूरी तरह से पिन प्वाइंट एक्युरेसी के साथ किया गया, जिसमें किसी भी आम नागरिक की मौत नहीं हुई। रात में पाकिस्तान को पीटने के बाद हमने उसे फोन करके सूचित भी किया। लेकिन ये बात भी ध्यान रहे कि भारत कभी आक्रामक नहीं रहा, लेकिन हां उसने जवाब जरूर दिया है।
टिप्पणियाँ