तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने शहर की गोशामहल सीट से भाजपा के विधायक टाइगर राजा सिंह बुलेटप्रूफ सुरक्षा लेने को लेकर एक बार फिर से नोटिस जारी किया है। पुलिस का कहना है कि आपको लगातार हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, ऐसे में आपको बुलटेप्रूफ एस्कॉर्ट में रहना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर राजा सिंह को ये नोटिस मंगलहाट पुलिस ने जारी किया है। इस औपचारिक नोटिस के जरिए पुलिस ने टाइगर राजा सिंह को सतर्क रहने और सरकार के द्वारा उन्हें दी गई (1+4) सुरक्षा कर्मियों की टीम के साथ ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है। 1 जून को जारी किए गए इस नोटिस में पुलिस ने इस बात पर जोर दिया है कि अक्सर यह देखा जाता है कि आप बिना किसी सुरक्षा के ही अपने घरों और कार्यालय से निकलते हैं और अकेले ही संवेदनशील इलाकों में बेखौफ जाते हैं।
पुलिस का कहना है कि टाइगर राजा सिंह बुलेटप्रूफ एस्कॉर्ट के बिना ही 31 मई की शाम को 5:00 बजे से 7:00 बजे के बीच इंजनबोली, तालाबकट्टा, बहादुरपुरा, भवानी नगर, याकूतपुरा, बाबा नगर, संतोष नगर, गोलकुंडा और जिरा जैसे इलाकों का दौरा किया। ये वो इलाके हैं, जो कि सांप्रादायिक तौर पर काफी संवेदनशील माने जाते हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन इलाकों पर नजर रख रही हैं। पुलिस की नोटिस में कहा गया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करना विधायक का कर्तव्य है।
इसे भी पढ़ें: होटल का नाम ब्रजवासी, संचालक शेर खान : शौचालय में बर्तन धुलवाकर श्रद्धालुओं को परोसते थे खाना
नोटिस में पुलिस ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में बिना सुरक्षा के घूमना आपकी जीवन के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विधायक से इस बात की अपेक्षा कर रहे हैं कि वो अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के प्रोटोकॉल का पालन करें। दरअसल, पुलिस को इस बात का डर सता रहा है कि अगर कहीं टाइगर राजा सिंह को खरोंच भी आई तो स्थानीय स्तर पर बवाल खड़ा हो सकता है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर को नोटिस की जानकारी शेयर कर दी है।
गौरतलब है कि टाइगर राजा सिंह गोशामहल सीट से भाजपा के लगातार विधायक रहे हैं। इसके अलावा वह प्रखर हिन्दूवादी चेहरे भी माने जाते हैं।
टिप्पणियाँ