उधम सिंह नगर जिले में रहने वाली एक मुस्लिम महिला की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बन गई है। उक्त महिला के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि वह मूल रूप से बांग्लादेशी है। उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, पुलिस ने बिलकिस पुत्री शमशुद हक नाम की महिला को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से ढाका, बांग्लादेश की रहने वाली है। इसके बारे में जानकारी मिली है कि उक्त महिला 2004 में अवैध रूप से भारत में आई और यूपी के रामपुर जिले में इसकी विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तारी हुई।
जमानत पर रिहा होने के बाद उक्त महिला उत्तराखंड में रुद्रपुर के पहाड़गंज क्षेत्र में आकर रहने लगी और इसके द्वारा स्थानीय युवक से निकाह भी कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि सत्यापन अभियान में इस मामले की जानकारी सामने आई और ये भी पता चला है कि उक्त महिला के फर्जी दस्तावेज,आधार कार्ड आदि बनवाए गए जिसमें उसके पति की भूमिका पाई गई।
एसएसपी मिश्रा के अनुसार इस मामले में बांग्लादेशी महिला और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और यूपी पुलिस के सहयोग से मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार बिल्किस नाम की इस महिला के रिश्तेदार दिल्ली में रहते हुए बताए जा रहे है जिसकी पड़ताल की जा रही है। इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि उक्त बांग्लादेशी महिला बीते 21 साल से अपनी पहचान छुपा कर रह रही थी और खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में और भी बांग्लादेशियों के पहचान बदलकर रहने की आशंका है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उत्तराखंड में चलाए गए सत्यापन अभियान में एक दर्जन से अधिक बांग्लादेशी यहां अवैध रूप से रहते पाए गए।
टिप्पणियाँ