उत्तर प्रदेश

अयोध्या के पवित्र रास्तों पर अब नहीं बिकेगा नॉनवेज, CM योगी का बड़ा फैसला

अब अयोध्या के पवित्र मार्गों जैसे – रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ और 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर मांस और मछली की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।

Published by
Mahak Singh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब अयोध्या के पवित्र मार्गों जैसे – रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ और 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर मांस और मछली की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।

बुधवार को सहायक खाद्य आयुक्त माणिक चंद सिंह ने अपनी टीम के साथ इन रास्तों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने सहादतगंज से लता मंगेशकर चौक तक करीब 13 किलोमीटर लंबे रामपथ का दौरा किया। इस दौरान जो दुकानदार नॉनवेज बेच रहे थे, उन्हें सात दिन के अंदर दुकानें बंद करने का सख्त आदेश दिया गया है। अगर कोई दुकानदार एक हफ्ते के अंदर दुकान बंद नहीं करता, तो नगर निगम की टीम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि कुछ दुकानों में थोड़ा-बहुत सामान बचा हुआ है, इसलिए मानवीय दृष्टिकोण से उन्हें सात दिन का समय दिया गया है।

राम जन्मभूमि और उसके आसपास के इलाकों में मांस और मछली की बिक्री को लेकर मुख्यमंत्री को जनता दरबार और सीएम पोर्टल पर कई शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने पहल की। इसके बाद नगर निगम ने एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें तय किया गया कि अयोध्या के पवित्र रास्तों पर मांस की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

Share
Leave a Comment

Recent News