गत दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत राजस्थान प्रवास पर रहे। इसी क्रम में वे 28 मई को नागौर पहुंचे। वे आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शारदा बाल निकेतन भी गए। वहां उन्होंने विद्यालय की टीम का मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही वहां की छात्रा पूजा चौधरी को साफा पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
उन्होंने छात्रा के पिता राम प्रताप भादू व माता जेनी देवी को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। बता दें कि पूजा चौधरी ने इस वर्ष राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
पूजा ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र निरीक्षक गंगा विष्णु बिश्नोई ने विद्या भारती के जोधपुर प्रांत के संबंध में जानकारी दी।
टिप्पणियाँ