विदेश में बैठ कर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले व गैंगस्टरवाद को प्रोत्साहित करने वाले हैप्पी पासियां समेत पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया है। पंजाब की बटाला पुलिस ने यह अभियान लगातार सामने आ रही आतंकी गतिविधियों के तहत उठाया है।
आरोप है कि आतंकवादी और गैंगस्टर हैप्पी पासियां व अन्य विदेश में बैठकर अपने स्थानीय साथियों की सहायता से बटाला और आसपास के इलाके में आतंकी कार्रवाईयों को अंजाम दे रहे हैं। उन पर इलाके में दहशत फैलाने का भी आरोप है। पुलिस जिला बटाला और आसपास के इलाके में गत दिनों हुई बम धमाकों की वारदातों में हैप्पी पासियां का नाम सामने आ रहा है।
यही नहीं हैप्पी पासियां की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लगातार बम धमाके करने की जिम्मेदारी ली जा रही थी। हैप्पी पासियां एनआईए की जांच के घेरे में भी है। बटाला के एसएसपी सोहेल कासिम मीर ने बताया कि हैप्पी पासियां के अलावा गैंगस्टर पवित्र सिंह, हुसनदीप सिंह, शमशेर सिंह और हरि सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया है।
उक्त आरोपित स्थानीय लोगों को साथ जोड़ कर बम धमाकों, टारगेट किलिंग और फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। इनके खिलाफ जहां विशेष टीमों का गठन कर कार्रवाई की जा रही है, वहीं फरार आरोपितों के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराए जा रहे हैं।
ज्ञात रहे कि 17 अप्रैल को हैप्पी पासियां को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया था। एफबीआई ने उस समय पासियां की गिरफ्तारी की फोटो भी जारी की थी। उसे अमेरिका के शहर सेक्रामेंटो से गिरफ्तार किया गया था। उसे भारत लाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ