सैफुल्ला कसूरी, लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर (फोटो साभार: TNIE)
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष हिन्दुओं की बेरहमी से हत्या करने वाला लश्कर का आतंकी और कमांडर सैफुल्ला कसूरी अभी भी जिंदा है। वह पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। हाल ही में वह लाहौर में आयोजित भारत विरोधी रैली के दौरान बेखौफ होकर भाषणबाजी करते देखा गया।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से हिन्दुस्तान टाइम्स लिखता है कि पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग ने भारत विरोधी रैली लाहौर में आय़ोजित की थी। इस रैली में लश्कर चीफ हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद और सैफुल्ला कसूरी को देखा गया था। कहा जा रहा है कि ये कसूरी ही था, जिसने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। उसी ने आतंकियों को गाइड किया था। इसका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कसूरी को भारत के हमले में मारे गए आतंकियों को बलिदान बताते देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जांच के बाद कहा था कि इस बर्बर हमले में द रजिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ) को जिम्मेदार ठहराया था। गौरतलब है कि टीआरएफ जो है वह लश्कर ए तैयबा का ही एक आतंकी विंग है। वायरल वीडियो में कसूरी कहता है मेरा नाम पहलगाम आतंकी हमले में आया है, मुझे मास्टरमाइंड बताया गया है। अब मेरा नाम पूरी दुनिया में फेमस है।
सैफुल्ला कसूरी पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा का वरिष्ठ कमांडर है। इसके अलावा वह लश्कर ए तैयबा का डिप्टी चीफ भी है। वह पाकिस्तानी सेना का हीरो माना जाता है। साथ ही लश्कर कमांडर किस्तान में कई जिहादी भाषण देने के लिए कुख्यात है।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों न 26 हिन्दुओं से उनक धर्म पूछकर बेरहमी से हत्या की थी। इसके बाद ही भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।
Leave a Comment