रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत अगर चाहता तो इस ऑपरेशन के जरिए और अधिक नुकसान पहुंचा सकता था, लेकिन हमने संयम बरता। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि POJK में रहने वाले लोग भारत के अपने हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक न एक दिन वापस मुख्यधारा में लौटेंगे।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि आज (गुरुवार, 29 मई 2025) को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का उद्घाटन करने के लिए आए थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कही। इस मौके पर रक्षा मंत्री मेक इन इंडिया की सफलता का भी जिक्र किया, साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया ने कमाल ही कर दिया। वह कहते हैं कि अगर हमारे पास क्षमताएं नहीं होती, पाकिस्तान से लेकर पीओजेके तक आतंकवाद के खिलाफ इतनी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाते।
शक्ति और समन्वय का उदाहरण
इस मौके पर रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि कहा कि आप सभी ने देखा होगा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को हमने सबसे पहले आतंकियों और उनके ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद दुश्मन के एयरबेस को भी तबाह किया। हम (सेना) चाहते तो और भी बहुत कुछ कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमने संयम बरता। ये शक्ति और समन्वय का अप्रतिम उदाहरण है।
पीओजेके पर रक्षा मंत्री की उम्मीद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीओजेके को लेकर उम्मीद जताई के वो दिन अब दूर नहीं है, जब पीओजेके के लोग पूरे आत्मसम्मान के साथ खुद से भारत में वापस आएंगे।
गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकियों ने 26 निर्दोष हिन्दुओं की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के घर में 100 किलोमीटर तक घुसकर 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद 9-10 की रात को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरबेस, उसके हथियारों और गोला बारूदों को भी तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हुआ।
टिप्पणियाँ