उत्तराखंड ब्यूरो: काशीपुर, देव नगरी मानी जाती काशीपुर में सरकारी सड़क घेर पर बनाए गए आलीशान गेट कल कब्रिस्तान कमेटी द्वारा खुद तोड़ दिए जाने के बाद आज प्रशासन मार्ग पर बने एक और पुराने गेट को ध्वस्त करके रास्ता खोल दिया।
इन दोनों गेट के हट जाने से अब इस सार्वजनिक सड़क पर छोटे बड़े वाहनों का आना जाना बिना किसी बाधा के शुरू हो जाएगा।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर इस अभियान को आज तड़के पूरा करा लिया गया।
प्रशासन का कहना था कि दोनों गेट रास्ते में बाधक थे जिस पर पूर्व में नोटिस दिया गया था, कल कब्रस्तान कमेटी ने एक गेट स्वयं ध्वस्त कर दिया था एक और पुराना गेट भी मार्ग बाधक था उसे भी आज प्रशासन ने हटा दिया।
मेयर दीपक बाली ने स्पष्ट किया कि कोई भी अतिक्रमण,अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा।
टिप्पणियाँ