अमृतसर में आज सुबह हुए विस्फोट की सच्चाई सामने आ गई है। मरने वाला आतंकी था, जो विस्फोटक सामग्री लेने आया था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है। ये व्यक्ति आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है। यह विस्फोटक सामग्री को लेने आया था।
हमने पुराने जितने भी ब्लास्ट से संबंधित मामलों की जांच की है, उनमें यही बात सामने आती थी कि ये लोग विस्फोटक सामग्री किसी खाली जगह रख देते थे और कोई दूसरे व्यक्ति उसे वहां से उठा लेता था और आगे किसी घटना को अंजाम देता था… ये व्यक्ति संभवत: बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य होगा। बाकी जांच की जा रही है।
ज्ञात रहे कि धमाके में जख्मी हुए व्यक्ति के हाथ-पांव उखड़ गए और वह सडक़ के एक किनारे जा गिरा था। धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि आसपास इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मजीठा रोड बाईपास के आसपास के लोगों का कहना है कि सुबह लोग अपने-अपने काम पर जा रहे थे कि अचानक डीसेंट एवेन्यू के बाहर जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी।
धमाका होते ही लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ पड़ा था और उसके हाथ उखड़ गए थे। वह दर्द से चिल्ला रहा था। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया। थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर गई जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाकाबंदी कर दी है और साक्ष्य एकत्रित कर रही है।
टिप्पणियाँ