पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे तेज धमाके के साथ एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कुछ सूत्र बताते हैं कि उस व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित के दोनों बाजू कलाइयों से उपर तक धमाके साथ उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने गैंगस्टर या आतंकी द्वारा धमाका करने की घटना से इनकार किया है। मरने वाले की पहचान भी नहीं हो पाई है।
पुलिस को आशंका है कि मरने वाला कबाड़ी है और कबाड़ में मिले पुराने बम को फोड़ने के लिए यहां लाया होगा। जैसे ही उसने बम को फोड़ने का प्रयास किया, तो उसमें धमाका हो गया और उसकी मौत हो गई। बम किस तरह का था, इसके बारे में भी जांच करवाई जा रही है। फिलहाल पुलिस बम के पीछे आतंकी, गैंगस्टर या कबाड़ के बारे स्पष्ट बताने से बच रही है।
टिप्पणियाँ