पूर्वोत्तर राज्य मेघालय से एक मामला प्रकाश में आया है, जहां मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से घूमने गए पर्यटक दंपति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। दोनों बीते रविवार को एक दोपहिया बाइक किराए पर लेकर सोहरा की वादियों में घूमने के लिए गए थे, लेकिन वहीं से लापता हो गए। उनका फोन भी नहीं लग रहा है।
क्या है पूरा मामला
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित 29 वर्षीय राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय घूमने के लिए गए। करीब एक सप्ताह पहले वहां पहुंचे। रविवार को सोहरा की वादियों में घूमने के लिए एक बाइक किराए पर ली। घूमने के लिए निकले फिर रहस्यमय हालात में दोनों वहां से लापता हो गए।
परेशान परिजनों ने इसको लेकर शिलांग की पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी। शिलांग पुलिस ने मामले की जांच की और कहा कि जिस ओर दोनों पति-पत्नी गए, उधर पहाड़ और खाई हैं। राजा रघुवंशी के भाई गोविंद की शिकायत के बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। इस बीच पुलिस को वह बाइक मिली है, जिसे राजा ने सोहरा घूमने के लिए लिया था। ये बाइक सोहरा इलाके से करीब 15 किलोमीटर दूर मिली है।
टिप्पणियाँ