भारत

Operation Sindoor के बाद प्रीति जिंटा का बड़ा कदम, सेना को दिए 1.10 करोड़ रुपये

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं हैं, बल्कि वे समाज सेवा में भी आगे रहती हैं।

Published by
Mahak Singh

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं हैं, बल्कि वे समाज सेवा में भी आगे रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शहीद सैनिकों की विधवाओं और उनके बच्चों की मदद के लिए 1.10 करोड़ रुपये दान किए हैं।

यह दान ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद किया गया, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाया गया था। प्रीति ने यह मदद दक्षिण पश्चिमी कमान की आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को दी। यह सहायता उनकी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत दी गई। जयपुर में आयोजित सेना के एक कार्यक्रम में प्रीति जिंटा ने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान जताया। इस कार्यक्रम में दक्षिण पश्चिमी कमान के सेनाध्यक्ष, उनकी पत्नी और कई शहीदों के परिवार शामिल हुए। इस मौके पर प्रीति ने कहा – “हमारे सैनिकों के बलिदान की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े रह सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं। हमें अपनी सेना पर गर्व है।” सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर भी एक भावुक पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा – “मैंने सैनिकों के परिवारों का दर्द करीब से देखा है। कई बार लगता है कि वे खुद सैनिकों से भी ज्यादा मजबूत होते हैं – वो मांएं जिन्होंने अपने बेटे खो दिए, वो पत्नियां जो अपने पति की मुस्कान कभी नहीं देख पाएंगी, और वो बच्चे जिनके माता-पिता अब उनके साथ नहीं हैं। यही उनकी सच्चाई है।”

फिल्मों की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही फिल्म ‘लाहौर 1947’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इसमें सनी देओल उनके साथ नजर आएंगे और इस फिल्म का निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

Share
Leave a Comment