भारत के खिलाफ चीन के साथ मिलकर साजिशें रच रहे बांग्लादेश की हालात खराब होती जा रही है। मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार की नीतियों के कारण देश की स्थिति पूरी तरह से डांवाडोल हो गई है। हालात ये हो गए हैं कि हर तरफ हड़ताल, प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन केवल आम लोगों के द्वारा ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश सचिवालय के अधिकारियों के द्वारा भी किए जा रहे हैं। क्योंकि सरकार उन्हें उनका वेतन तक नहीं दे पा रही है।
क्या है पूरा मामला
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में प्रशासन का केंद्र कहे जाने वाले सचिवालय के सरकारी कर्मचारी पिछले दो दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, ये विरोध प्रस्तावित सरकारी सेवा (संशोधन) अध्यादेश-2025 के खिलाफ किया जा रहा है। क्योंकि इस कानून से इन सरकारी कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई आसान हो रही थी, जिस कारण से सरकारी कर्मचारी इसे काला कानून बताकर इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
दो दिन से राजस्व कर्मियों ने भी बंद किया काम
इसी तरह से देश के राजस्व विभाग के अधिकारी भी पिछले दो दिन से अपना काम ठप किए हुए हैं। कोई भी राजस्व कर्मी अपने दफ्तर नहीं जा रहा है। ये लोग भी किसी विधेयक की वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालात तो ये हो गए हैं कि रविवार को राजस्व कर्मियों ने अनिश्चितकाल के लिए आयात-निर्यात को बंद कर दिया। वहीं वहां के सरकारी शिक्षक भी आज से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर काम रोकने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: शेख हसीना ने यूनुस के शासन को कहा आतंकियों का राज तो बीएनपी ने कहा “छात्र नेताओं को कैबिनेट से हटाया जाए”
BTMA बोला-पैसे नहीं लेबर्स को वेतन कैसे दें
व्यापार में अकाल की चेतावनी देते हुए BTMA यानि की बांग्लादेश टेक्सटाइल्स मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रसेल का कहना है कि हमारे पास तो पैसे ही नहीं हैं। व्यापार नहीं होने के कारण ईद अल अजहा से पहले हम कैसे श्रमिकों को बोनस औऱ सैलरी दें। हाल ये है कि सरकार निवेशकों को बुला रही है, लकिन कोई भी वहां आ नहीं रहा है।
मुहम्मद यूनुस बोले-अंदर और बाहर हर जगह युद्ध जैसे हालात
कट्टरपंथी मानसिकता से सने मुहम्मद यूनुस को अब शायद ये समझ आ रहा होगा कि भारत से दुश्मनी करके उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है। वो कहते हैं कि देश के अंदर और बाहर दोनों ही जगह युद्ध के हालात हैं। हम पूरी तरह से तबाह और बर्बाद हो चुके हैं। हम कितनी ही कोशिशें कर लें, आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं। अब तो हमें गुलामी की तरफ धकेल दिया गया है। इस बीच यूनुस देश में दोबारा से चुनाव कराने के लिए 6 माह का और समय मांग रहे हैं।
टिप्पणियाँ