उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में पुलिस पर हमला: कॉन्स्टेबल सौरभ की गोली लगने से मृत्यु, बदमाश कादिर फरार

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में बदमाश कादिर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर हमला। बदमाशों ने पत्थरबाजी और गोलीबारी की, कॉन्स्टेबल सौरभ की गोली लगने से मृत्यु। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।

Published by
Kuldeep Singh

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाश कादिर के 8-10 बदमाश दोस्तों ने पत्थरबाजी के साथ ही गोलीबारी शुरू कर दी और पकड़े गए बदमाश को भी छुड़ा लिया। इसी बीच एक गोली कॉन्स्टेबल सौरभ के सिर में लगी और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई।

क्या है पूरा घटनाक्रम

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ये पूरा घटनाक्रम जिले के मसूरी थाने के अंतर्गत आने वाले नाहल गांव का है, जहां नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस टीम बदमाश कादिर उर्फ मंटा की तलाश में गई थी। मंटा को पुलिस वालों ने पकड़ा और चल पड़े। लेकिन इससे पहले कि पुलिस की टीम वहां से निकल पाती, मंटा के 8-10 साथियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस वालों के संभलने से पहले ही गुंडों ने कादिर को छुड़ा लिया। लेकिन इसी दौरान बदमाशों की एक गोली गौतमबुद्धनगर के कॉन्स्टेबल के सिर में लगी और वो वहीं पर गिर पड़े।

इस बीच मौका पाकर सारे अपराधी वहां से भाग निकले। उधर पुलिस वाले सौरभ को लेकर नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। नोएडा के एसीपी राजीव नारायण मिश्रा का कहना है कि हमने बदमाशों की तलाश के लिए अलग से टीमें गठित कर रखी है। वहीं गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने सौरभ की मृत्यु की पुष्टि की है। इस मामले में थाना मसूरी तहरीर के आधार पर एक केस दर्ज हुआ है।

Share
Leave a Comment