नैनीताल: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में दो परिवारों के बीच देर रात किसी बात को लेकर विवाद और पथराव हो गया, हालांकि दोनों परिवार अलग अलग समुदाय के है, बताया जा रहा है कि बच्चे की पिटाई को लेकर दोनों पक्षों में आपसी झड़प हो गयी जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया।
सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ए. बाजपेयी और सीओ नितिन लोहनी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और दोनों तरह लाठियां भांज कर भीड़ को तीतर बितर कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
फिलहाल इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस हर तरफ अपनी नजर बनाए हुई है।
जानकारी के मुताबिक लाइन न 8 गांधी नगर के सोनकर परिवार के एक बच्चे का मुस्लिम परिवार के बच्चे के साथ विवाद हुआ, मुस्लिम पक्ष द्वारा हिन्दू के बच्चे को पीट दिए जाने के बाद तनाव हुआ। दोनों तरफ से भारी पथराव हुआ। खबर लगते ही थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला, इसी बीच नगर मजिस्ट्रेट ए बाजपेई और सीओ नितिन लोहनी भी पहुंच गए, इसी बीच पुलिस फोर्स में लाठियां भांजी और दोनों तरफ के लोगों को तीतर बितर करते हुए उन्हें घरों में धकेल दिया।
जानकारी के मुताबिक बाद में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बिठा दिया बाद में दोनों परिवारों का लिखित समझौता भी करवा दिया। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से लाइन न 8 और गांधी नगर के बीच सड़क पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
टिप्पणियाँ