संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी हरीश
पहलगाम आतंकी हमले बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता खारिज कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। वह संयुक्त राष्ट्र में सिंधु जल समझौते को लेकर झूठ फैला रहा था, लेकिन भारत ने वहां भी उसे बेनकाब कर दिया। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने दो टूक कह दिया है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करेगा, संधि स्थगित ही रहेगी।
सिंधु जल संधि के खत्म होने से अकाल झेल रहे पाकिस्तान में पानी की जबर्दस्त किल्लत है। वह लगातार वैश्विक मंचों पर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिशें भी कर रहा है। अपनी इसी कोशिश में उसने संयुक्त राष्ट्र में मानवता की बीन बजाते हुए कहा कि जल जीवन है, युद्ध का हथियार नहीं। पाकिस्तान के इस बयान पर भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरीश ने पाकिस्तान के पाप गिनाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत पर तीन युद्ध और हजारों आतंकवादी हमले करके इस संधि की भावना को बार-बार तोड़ा है।
भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि नदी के ऊपरी तट पर स्थित देश होने के बाद भी हमने सदा जिम्मेदाराना तरीके से ही व्यवहार किया है। यूएनएससी की बैठक को संबोधित करते हुए हरीश ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार को चार प्वाइंट्स में काउंटर किया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में किए गए आतंकी हमले के बाद हमने इस संधि को निलंबित किया। उस आतंकी हमले में लोगों से उनकी धार्मिक पहचान पूछकर 26 लोगों की हत्या की गई थी। जब ये संधि की गई थी, तो उसकी प्रस्तावना में ये स्पष्ट किया गया था कि ये सद्भावना और मैत्री की भावना से की गई है। लेकिन, पाकिस्तान ने कभी इसका सम्मान नहीं किया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग में पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब करते हुए भारत ने बताया कि कैसे बीते करीब 40 साल में ही पाकिस्तान ने आतंकी हमलों के जरिए 20,000 से अधिक भारतीयों की हत्या की है। बावजूद इसके हर बार भारत ने धैर्य और उदारता दिखाई। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि बीते 2 साल में हमने कई बार पाकिस्तान से इस संधि में संशोधन करने के लिए चर्चा करने के लिए कहा, लेकिन हर बार इस्लामाबाद ने इससे इंकार किया।
Leave a Comment