भारत

जापान को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 4.18 ट्रिलियन डॉलर का आकार

नीति आयोग के अनुसार, भारत 4.18 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पीएम मोदी ने कहा, अगले 2.5-3 वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

Published by
Kuldeep singh

भारत बहुत ही तेज गति से आर्थिक प्रगति कर रहा है। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि अब हमारा देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ये बात नीति आयोग ने कही है। इसी के साथ अब भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 4.18 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है। अब अर्थव्यवस्था के मामले में अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे आगे हैं।

नीति आयोग के अनुसार, यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और 2014 से एनडीए सरकार के प्रगतिशील शासन को दिखाती है। पिछले 10 साल में एनडीए के सुशासन के तहत भारत के विकास की कहानी नवाचार, समावेशन और बुनियादी ढांचे औऱ डिजिटल परिवर्तन से प्रेरित है।

पीएम मोदी बोले-तीन साल में बनेंगे तीसरी अर्थव्यवस्था

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर इसी प्रकार से हम सब अपनी योजना पर टिके रहे तो अगले 2.5 से 3 वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबस बड़ी अर्थव्यवस्था बना जाएंगे। प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर केंद्र और राज्य एक साथ आकर मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

इसके साथ ही विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने सभी राज्यों से अपना विजन दस्तावेज सौंपने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अब तक देश के 17 राज्यों ने अपने विजन तैयार कर लिए हैं, जिनमें से पांच राज्यों ने इसे जारी भी कर दिया है। ये राज्य यूपी, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात है। बाकी अगस्त तक जारी करने वाले हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News