रक्षा

रक्षा क्षेत्र में भारत की छलांग: NIB लिमिटेड को मिला इजरायल से ₹150 करोड़ का यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर ऑर्डर

भारतीय रक्षा कंपनी NIB लिमिटेड ने इजरायल के साथ ₹150 करोड़ का करार किया है, जिसके तहत वह यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चरों की आपूर्ति करेगी। यह डील 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देगी और भारत की बढ़ती रक्षा क्षमताओं को प्रदर्शित करती है।

Published by
Kuldeep singh

रक्षा क्षेत्र में भारत की कंपनियों का डंका बज रहा है। खासतौर पर जब से ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है, उसके बाद से स्वदेशी कंपनियों की चर्चा काफी हो रही है। इसी क्रम में हाल ही में इजरायल और भारत की डिफेंस कंपनी नाइब लिमिटेड के बीच 150 करोड़ रुपए की डील हुई है। इसके तहत अब भारतीय कंपनी इजरायली कंपनी को यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चरों की सप्लाई करेगी।

क्या है यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर

ये दरअसल, अत्याधुनिक तकनीक है, जिसके इस्तेमाल से 300 किलोमीटर की दूरी तक वार किया जा सकता है। यूनिवर्सल रॉकेट मौजूदा रॉकेट लॉन्चरों से बेहतर और अपनी श्रेणी में बेस्ट माने जाते हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है इस तकनीक को विदेश के लिए बनाया जा रहा है।

आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बूस्ट

अपने करार को लेकर कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इजरायली कंपनी के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट से आत्मनिर्भर भारत के सपने और मेक इन इंडिया पहल को मजबूती मिलेगी। इस ऑर्डर के मिलने से कंपनी का कारोबार विदेशों में तेजी से फैलने वाला है।

क्या है नाइब का काम

नाइब, जो कि एक भारतीय रक्षा कंपनी है। ये डिफेंस सेक्टर में काम करती है और अत्याधुनिक सिस्टम बनाती है। इसके साथ ही ये कंपनी नई चीजों को बनाने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने और विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर काम करने पर फोकस कर रही है।

Share
Leave a Comment