गुजरात

गुजरात सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, BSF ने दी जानकारी

गुजरात के बनासकांठा में BSF जवानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को मार गिराया।

Published by
WEB DESK

पालनपुर (हि.स.) । गुजरात के बनासकांठा जिले में 23 मई की रात बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया।

बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) की तरफ से शनिवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा। जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की और चेतावनी दी, फिर भी वह आगे बढ़ता रहा, जिसके बाद स्थिति को देखते हुए बीएसएफ जवानों ने गोली चलाई, जिसमें घुसपैठिए की मौके पर ही मौत हो गई।

Share
Leave a Comment