असम

पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाला रशीद गिरफ्तार, असम में CM को दी थी मारने की धमकी

असम के बरपेटा निवासी रशीद सिकदार को फेसबुक पर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी और पाकिस्तान समर्थक पोस्ट के आरोप में चांगसारी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Published by
WEB DESK

कामरूप (असम) (हि.स.)। पाकिस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने पर मुख्यमंत्री की हत्या करने की धमकी देने वाले बरपेटा जिले के काहिकुची निवासी रशीद सिकदार को चांगसारी पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार रसीद ने फेसबुक पर नौकरी का विज्ञापन देकर विभिन्न लोगों से धन ऐंठता था। साथ ही नौकरी की पुष्टि करने के नाम पर ओटीपी संग्रह करता था, बाद में उसके आधार पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट खोल लेता था। अकाउंट खोलने के बाद वह विभिन्न तरह से लोगों को ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाना आरंभ करता था।

शातिर ठग रसीद के अनुसार काम न कर फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलकर इस तरह से पैसे कमाता है। साथ ही कई देशों के खिलाफ टिप्पणियां भी लिखता है। चांगसारी क्षेत्र की एक लड़की को नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हुए चांगसारी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share
Leave a Comment