ट्रेन की पटरी पर रखी लोहे की खाट
पंजाब में अपराधी बेखौफ हैं। देश के कई हिस्सों की ही तरह पंजाब में भी रेल गाडिय़ों की डिलेरमेंट करने की कोशिश की गई है। इसी तरह का प्रयास पंजाब के बठिंडा में भी हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बठिंडा में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम हुई है। पंजाब के बठिंडा रेलवे ट्रैक पर लोहे की खाट रखी गयी थी।
जानकारी के अनुसार, जब पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन मानसा से चलकर बठिंडा ट्रैक पर पहुंच रही थी, तभी ट्रेन के ड्राइवर की नजर दूर से ट्रैक पर रखे संदिग्ध वस्तु पर पड़ी। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि किसी ने जानबूझ कर लोहे की खाट ट्रैक पर रखी थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान मानसा निवासी लाली सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जीआरपी प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी मंशा क्या थी।
Leave a Comment