आंध्र प्रदेश

तिरुपति बालाजी मंदिर में नमाज विवाद: श्रद्धालुओं में आक्रोश, टीटीडी की चुप्पी

तिरुपति बालाजी मंदिर में एक मुस्लिम शख्स के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं में आक्रोश। टीटीडी की चुप्पी और मंदिर के नियमों पर सवाल।

Published by
Kuldeep singh

आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में एक मुस्लिम शख्स के नमाज पढ़ने की घटना प्रकाश में आई है, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश है। सीसीटीवी वीडियो में व्यक्ति को नमाज अदा करते देखा गया, लेकिन सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को ये नजर नहीं आया। वहीं टीटीडी ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो तिरुपति के पानाशम रोड पर कल्याण वेदिक के पास का है। यहीं पर बंगाल का रहने वाला एक मुस्लिम व्यक्ति जो श्रद्धालुओं को लेकर आया था, उसने जानबूझकर वहां नमाज अदा की। खास बात ये है कि इसके बगल में पुरोहित संघ भी है।

क्या कहते हैं नियम

तिरुपति बालाजी में गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है। फिर भी अगर कोई गैर हिन्दू बालाजी भगवान का दर्शन करना चाहता है तो उसे घोषणा पत्र देना होता है। उसे बताना होता है कि आखिर उसे तिरुपति बालाजी में क्यों विश्वास है। यही कारण है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में या तिरुमला पहाड़ी पर किसी भी दूसरे मत या मजहब के व्यक्ति का आना मना है। तिरुमला मंदिर का संचालन सनातन परंपरा के अनुरूप ही किया जाता है। मंदिर की पवित्रता को बरकरार रखना टीटीडी की जिम्मेदारी है। लेकिन उसने तो इस घटना पर चुप्पी साध रखी है।

इसके लिए मंदिर ट्रस्ट के नियम जीओ नंबर 746 के अनुसार श्रीवारी मेट्टू से वलायपल्ली तक फैली तिरुमला पहाड़ी पर दूसरे मजहबों के लोगों पर प्रतिबंध है।

Share
Leave a Comment