नैनीताल: उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस द्वारा इन दिनों सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले में चलाये जा रहे सत्यापन अभियान में संदिग्धों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सत्यापन अभियान के तहत एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है।
जहां, बनभूलपुरा क्षेत्र में कब्रिस्तान कमेटी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराए जाने का गंभीर मामला उजागर हुआ है। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शिकायत पर जांच करते हुए एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर जारी मृत्यु प्रमाण पत्र का पता लगाया जिसे अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और जो वर्तमान में जमानत पर है।
बनभूलपुरा पुलिस द्वारा की गई जांच में यह साफ हुआ कि कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी बड़ी रकम लेकर जिंदा लोगों और अन्य राज्यों में मृत लोगों के नाम पर झूठी रसीदें बनवाकर नगर निगम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी करवा रहे थे। दस्तावेजों की कूट रचना और प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग की इस गंभीर साजिश में कब्रिस्तान कमेटी से जुड़े इकबाल अंसारी, उनके पुत्र तनवीर अहमद समेत अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि सत्यापन अभियान के तहत इस प्रकार के और भी फर्जीवाड़ों की जांच जारी है और जल्द ही अन्य मामलों में भी कठोर कार्रवाई होगी। नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस तरह के फर्जी दस्तावेजों या गतिविधियों की जानकारी हो तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ