शशि थरूर, कांग्रेस सांसद
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार की ओर से दुनियाभर में पाकिस्तान को बेनकाब करने वाले प्रतिनिधिमंडल के नेता और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम लोग दुनियाभर में आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को साझा करेंगे। साथ ही बताएंगे कि किस प्रकार से पिछले कई वर्षों से हम इससे पीड़ित हैं।
थरूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका दौरे पर हम 9/11 स्मारक का दौरा करेंगे और गुयाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। हम पूरी दुनिया को आतंकवाद के बारे में अपने अनुभवों के बारे में बताएंगे और हमने ये (ऑपरेशन सिंदूर) क्यों किया और आगे हमारा क्या रुख होगा, ये भी स्पष्ट करेंगे।
इस दौरान थरूर की अगुवाई वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दुनियाभर में बेनकाब करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हमें सौंपी है। हम इस पर भारत की स्थिति से सभी को अवगत कराएंगे। क्योंकि आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और दुनिया भर में पाकिस्तान द्वारा पाए गए आतंकी ढांचों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि आतंकवाद भारत के लिए ही नहीं, दुनियाभर में शांति और सद्भाव के बड़ा खतरा है।
तेजस्वी सूर्या कहते हैं कि पाकिस्तान अपनी स्थापना के बाद से ही भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहा है। वह 1947 के युद्ध से शुरू होकर भारत के खिलाफ लगातार आतंकी हमलों में शामिल रहा है। हाल में हुआ पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान की उन जघन्य आतकी हमलों की याद को ताजा करता है।
Leave a Comment