प्रतीकात्मक तस्वीर
पंजाब में अवैध शराब माफिया बेलगाम होते नजर आ रहे हैं, यही कारण है कि अमृतसर में मौत का कारण बनी जहरीली शराब ने अब लुधियाना में तीन लोगों की जान ले ली है। इनमें से एक युवक रिंकू की बुधवार देर रात मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्तों 40 वर्षीय देबी और 45 वर्षीय मंगू की भी सीएमसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों दोस्तों ने नूरवाला रोड स्थित सन्यास नगर इलाके की एक दुकान से शराब खरीदकर खाली प्लॉट में पी थी। इसके कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। लोगों की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने 40 वर्षीय रिंकू को मृत घोषित कर दिया था, जबकि उसके दोनों दोस्तों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएमसी रेफर कर दिया था।
इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ शराब ठेके को बंद करवाया दिया है। तीनों के शव का वीरवार सुबह डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और विसरा जांच के लिए खरड़ भेजा।
प्राथमिक जांच में पुलिस व प्रशासन इसे संदिग्ध मौत मान रहा है और सच्चाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सामने आने की बात कह रहा है लेकिन मृतकों के स्वजन का आरोप है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है क्योंकि शराब पीने के बाद तीनों की सेहत बिगड़ी और मुंह से झाग निकल रही थी।
ज्ञात रहे कि इस महीने पंजाब के अमृतसर जिले में जहरीली शराब लगभग 27 लोगों की जानें ले चुकी है परंतु पंजाब सरकार ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने के नाम पर हाथ-पांव धो अपने आप को साफ सुथरा घोषित कर दिया।
Leave a Comment