विश्व

भारत ने अंदर घुसकर मारा, चकलाला एयरबेस तबाह: पाकिस्तानी सीनेटर ने खुद खोली पोल

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी सीनेटर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं, "भारत चकलाला एयरबेस तक आया और हमला किया।

Published by
Mahak Singh

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत ने वादा निभाया और आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भाई भी शामिल था।

भारत की इस कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने अपने ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया।

इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। हालांकि पाकिस्तान अब भी भारत की सैन्य कार्रवाई को झूठ बता रहा है लेकिन भारत ने इससे जुड़े पक्के सबूत पेश कर दिए हैं। कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पाकिस्तान खुद हमलों को स्वीकार कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी सीनेटर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं, “भारत चकलाला एयरबेस तक आया और हमला किया। हमारा आर्मी मुख्यालय वहीं पास में था। कोई नहीं पूछ रहा कि भारत इतनी दूर अंदर कैसे आ गया।” यह वीडियो पाकिस्तान को बेनकाब करता है और दिखाता है कि भारत की जवाबी कार्रवाई कितना सटीक और प्रभावी था।

Share
Leave a Comment