विश्व

“पानी रोकोगे तो सांस रोक देंगे”, सिंधु जल संधि पर पाक सेना प्रवक्ता का भारत को धमकीभरा बयान

पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को एक भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने कहा, "अगर आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे।"

Published by
Mahak Singh

पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को एक भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे।” यह बयान उन्होंने सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान में हुई एक सभा के दौरान दिया।

उनका यह बयान भारत के उस कदम के बाद आया, जब भारत ने 23 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले दिन सिंधु जल संधि के कुछ हिस्सों को निलंबित कर दिया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। चौधरी का बयान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की भाषा से काफी मिलता-जुलता है। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हाफिज सईद को भी ठीक यही शब्द बोलते हुए सुना जा सकता है। हाफिज सईद वही व्यक्ति है जो 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि वर्ष 1960 में हुई थी, जिसमें तय किया गया था कि दोनों देश सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों का पानी कैसे इस्तेमाल करेंगे। यह संधि विश्व बैंक की मदद से बनी थी। इसमें दोनों देशों को एक-दूसरे से जल उपयोग की जानकारी साझा करनी होती है।

भारत का कहना है कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” मतलब, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक भारत उससे कोई सहयोग नहीं करेगा। भारत की ओर से उठाए गए जवाबी कदमों में “ऑपरेशन सिंदूर” भी शामिल है, जो 7 मई को चलाया गया था। इसमें भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

Share
Leave a Comment