जम्‍मू एवं कश्‍मीर

पलटू पलटन

पहले तो कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक दलों, यूट्यूबरों, पत्रकारों और मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सरकार पर दबाव बनाया कि वह आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए। पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने पर इस पूरी पलटन के सुर बदल गए

Published by
आशीष कुमार ‘अंशु’

भारत की राजनीति में विपक्ष की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। यह सरकार को जवाबदेह बनाने, नीतियों पर सवाल उठाने और जनता की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने का माध्यम होता है। लेकिन हाल के घटनाक्रमों, विशेष रूप से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम जैसे मुद्दों पर कांग्रेस और उसके आईटी सेल के सुर में सुर मिलाकर कदम ताल करते यूट्यूबर गिरोह की प्रतिक्रियाओं ने कई सवाल खड़े किए हैं।

पहले क्या कहा?

कांग्रेस और उसके यूट्यूबर बार-बार अपनी बात बदल रहे हैं। राजनीतिक भाषा में इसे ‘गोल पोस्ट बदलना’ कहा जाता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस और यूट्यूबर गिरोह ने सरकार से कड़ा रुख अपनाने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की थी। इसमें आम आदमी पार्टी, सपा, राजद के नेताओं सहित करण थापर, राजदीप सरदेसाई, रवीश कुमार, ध्रुव राठी, योगेंद्र यादव, आरफा खानम जैसे लोग और कांग्रेसी आईटी सेल के साथ कदमताल करने वाले दर्जनों सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी शामिल थे। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की।

आतंकी हमले के बाद देशवासियों का गुस्सा चरम पर था। ऐसे में कांग्रेस ने सरकार पर दबाव बनाया कि पाकिस्तान को ‘मुंहतोड़ जवाब’ दिया जाए। कांग्रेस ने कहा कि वह सेना और सरकार के हर कदम का समर्थन करेगी, बशर्ते वह आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी हो। यह रुख उस समय तक रहा जब तक सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू नहीं किया। कांग्रेस आईटी सेल ने अपने कुकुरमुत्ते सरीखे यूट्यूबर गिरोह की मदद से पार्टी की छवि को मजबूत विपक्ष के रूप में पेश करने की कोशिश की। लगा जैसे यह गिरोह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार के साथ खड़ा है।

ऑपरेशन शुरू हुआ तो पलट गए

7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से अपनी सैन्य शक्ति से दुनिया का परिचय कराया। अगले दिन पाकिस्तान ने जब भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए तब उसके वायु सेना अड्डे, सैन्य ठिकाने और आतंकी अड्डे धू-धू कर जल रहे थे, जिनके वीडियो बनाकर पाकिस्तानियों ने ही सोशल मीडिया पर डाले। इस ऑपरेशन को देश में व्यापक समर्थन मिला और कई राजनीतिक दलों ने सेना की तारीफ की। लेकिन कांग्रेस, उसके यूट्यूबर और सोशल मीडिया गिरोह की प्रतिक्रिया बदलने लगी।

इन्होंने ‘नो वार’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। दरअसल, कांग्रेस को यह डर सताने लगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का श्रेय पूरी तरह से सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा, जिससे उनकी राजनीतिक जमीन और कमजोर हो जाएगी। इसलिए कांग्रेस ने देशहित की चिंता किए बिना अपनी रणनीति बदली और युद्ध विरोधी रुख अपनाया। कांग्रेस के रुख बदलते ही उसके पिछलग्गुओं ने अपने सुर बदल लिए। कांग्रेस का तर्क था कि ‘युद्ध से दोनों देशों को नुकसान होगा और शांति ही एकमात्र रास्ता है।’ कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र जनता के बीच भ्रम पैदा करने वाली थी। लेकिन अंजुम, खानम, पांडेय, बनर्जी, बिनवाल ने कांग्रेस से इस रवैये का कारण नहीं पूछा।

ट्रंप का दावा और कांग्रेस

10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने संघर्ष विराम की पुष्टि की। लेकिन कांग्रेस ने ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखी गई पंक्तियों को ‘अमेरिकी हस्तक्षेप’ करार दिया और सवाल उठाए कि क्या भारत की विदेश नीति अब विदेशी ताकतों के हाथों में है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने तो यहां तक कह दिया कि ‘यह आश्चर्यजनक है कि ट्रंप ने संघर्ष विराम की घोषणा की। भारत ने इसकी पुष्टि बाद में की।’ चूंकि कांग्रेस और पिछलग्गू यूट्यूबर इस बात को मुद्दा बना रहे थे तो विदेश मंत्रालय को स्पष्ट करना पड़ा कि संघर्ष विराम का फैसला पाकिस्तान के डीजीएमओ द्वारा बातचीत की गुहार लगाने के बाद लिया गया। इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

बीएसएफ पर आरोप

जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए और सात अन्य जवान घायल हुए। इस घटना ने देश में शोक की लहर दौड़ा दी। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया और सरकार पर आरोप लगाया कि वह शहीद जवान को भूल गई है। जब सरकार ने बलिदानी परिवार को सम्मान और सहायता प्रदान की, तो कांग्रेस ने नया मुद्दा उठाया कि सरकार ने इसमें देरी की। इसी प्रकार बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की रिहाई में देरी को भी कांग्रेस मुद्दा बना रही है। पहले उसने सरकार पर जवान की रिहाई के लिए पर्याप्त प्रयास न करने का आरोप लगाया था। क्या यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र को नहीं दर्शाता है?
दरअसल, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर दर्जनों इन्फ्लूएंसर्स को अपने साथ जोड़ा है, जो कथित तौर पर तटस्थ होने का चोला ओढ़ कर यूट्यूब चला रहे हैं। लेकिन सचाई यह है कि इनका हर वीडियो कांग्रेस के झूठ और दोहरेपन को छुपाने के लिए होता है।

सवालों के घेरे में

सेकुलर पत्रकार रवीश कुमार के सगे भाई ब्रजेश पांडेय कांग्रेस नेता हैं। एक अन्य सेकुलर पत्रकार अशोक कुमार पांडेय हाल में ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आशीर्वाद लेकर लौटे हैं। अजीत अंजुम का पूरा कॅरियर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला की छाया में बना है। तुकबंदी कलाकार नेहा सिंह राठौर लगातार कांग्रेस से टिकट लेने की कोशिश में लगी हुई हैं। अब आईटी सेल के साथ काम करने में गिरोह को कोई शर्मिंदगी भी नहीं है। इसलिए सब खुल कर कांग्रेस के साथ खड़े हैं। उसके निर्देश पर वीडियो बनाने में भी कोई परहेज नहीं है।

कांग्रेस का आईटी सेल रवीश से लेकर राजदीप सरदेसाई तक से अपने मन की बात कहलवा देता है। कांग्रेस अपनी गोलपोस्ट बदलने वाली रणनीति से जनता के बीच अविश्वास पैदा करना चाहती है। लेकिन बार-बार बदलते मुद्दे यह संदेश देते हैं कि कांग्रेस के पास कोई ठोस वैकल्पिक दृष्टिकोण नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस का दोहरा रवैया दर्शाता है कि पार्टी अपनी राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश में है या उसे अपने यूट्यूब गिरोह पर हद से अधिक विश्वास है।

यूं बदलते रहे सुर

7 मई, 2025

  • कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा, “सरकार को यह बताना चाहिए कि कितने आतंकवादी मारे गए और उनका कितना नुकसान हुआ, तभी हमें संतोष मिलेगा।”
  • महुआ माझी (झामुमो की सांसद) ने कहा, “हमें पाकिस्तान से लड़ाई नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है।”
  • माकपा नेता नारायणम ने कहा, “हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों को खत्म करने के लिए प्रशिक्षित किया है, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के लिए नहीं। हम युद्ध के खिलाफ हैं। पाकिस्तान भी आतंकवाद से पीड़ित है। हमें आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना चाहिए।”
  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने कहा, “भारत को मॉक ड्रिल या पाकिस्तान पर हमला करने की ज़रूरत नहीं है। जैसे अमेरिका 9/11 के बाद युद्ध में गया, वैसे ही भारत को दिखावा नहीं करना चाहिए। सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है।”
  • आरफा खानम शेरवानी (पत्रकार) ने एक्स पर वीडियो डाला कि ‘पाकिस्तान में जहां हमला हुआ, वहां आतंकवादी नहीं, बल्कि आम लोग मारे गए। यह सही नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए। हमें आपसी शांति और समझ की जरूरत है।’
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कीर्ति देओलकर ने लिखा, ‘ऑपरेशन ‘सिंदूर’ नाम ठीक नहीं लगा, लेकिन मोदी, भाजपा और आरएसएस से ऐसी ही किसी चीज की उम्मीद थी। जो लोग कहते हैं कि अभी ये बात नहीं करनी चाहिए तो उनसे बस यही कहना है। दफा हो जाओ।
  • रवीश कुमार ने कहा, “भारत कह रहा है कि हमने किसी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया। लेकिन गोदी मीडिया दावा कर रही है कि हमने पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया।

8 मई, 2025

  • कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “सिंदूर एक विशेष धर्म और समुदाय से जुड़ा प्रतीक है, जिसे आमतौर पर उसी समुदाय की महिलाएं इस्तेमाल करती हैं। इसलिए इस नाम को ‘धर्मनिरपेक्ष’ नहीं कहा जा सकता। किसी अभियान या ऑपरेशन का नाम ऐसा होना चाहिए जो सभी धर्मों और समुदायों का समान रूप से प्रतिनिधित्व करता हो।”

9 मई, 2025

  • प्रशांत भूषण ने कहा, “मीडिया और समाज में जो कट्टरता और युद्ध की मांग बढ़ रही है, उससे किसी को भी कोई लाभ नहीं होगा। हमें एक कदम पीछे हटकर युद्ध की कीमत और उसके परिणामों के बारे में शांतिपूर्वक और समझदारी से सोचना चाहिए। स्वतंत्र सोशल मीडिया को बंद करना भी कोई समाधान नहीं है। हमें स्थिति को शांत करने की जरूरत है।”
Share
Leave a Comment