हरिद्वार । रुड़की कोतवाली के जौरासी गांव में ड्रग कंट्रोल विभाग और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। जहां से टीम ने खुलेआम नशे की सामग्री बेचने वाले शाहरुख नाम के मेडिकल स्टोर के स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल स्टोर से ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस के द्वारा हजारों की संख्या में नशे के कैप्सूल और टैबलेट के साथ 3550 रुपए की नगदी भी बरामद की गई है।
बता दें कि जौरासी गांव में शाहरुख नाम का एक व्यक्ति मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम को सूचना मिली थी की शाहरुख अपने मेडिकल स्टोर पर खुलेआम नशे की सामग्री बेचने का कार्य करता है। इसके साथ ही शाहरुख क्षेत्र के युवाओं को नशे के कैप्सूल और टैबलेट बेचकर मोटी रकम भी कमाता था।
सूचना मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और पुलिस के द्वारा बुधवार की रात मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। जहां से टीम ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही टीम के द्वारा मेडिकल स्टोर से हजारों की संख्या में नशे के कैप्सूल और टैबलेट के साथ 3550 रुपए की नगदी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने आज बातचीत में बताया की शाहरुख़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ